हर देश की अपनी एक भिन्न संस्कृति होती है. ऐसे में अंतिम संस्कार में कपड़े के रंग भी अलग होते हैं.

Image Source: PTI

भारत में अंतिम संस्कार के लिए सफेद रंग को महत्व दिया जाता है. 

Image Source: PTI

सफेद कपड़े को अमीर या गरीब कोई भी खरीद सकता था. इस रंग के साथ कोई भेदभाव नहीं है. 

Image Source: PTI

हिंदू धर्म में सफेद रंग को पवित्रता का प्रतीक माना जाता है.

Image Source: Pexels

वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी सूर्य का प्रकाश यानी सफेद रंग सभी रंगों में सबसे शुद्ध होता है.

Image Source: Twitter

सफेद रंग को सकारात्मक का एक बड़ा स्रोत माना जाता है.

Image Source: PTI

सफेद कपड़े पहनने से मृत परिवार के सदस्यों को इस चुनौती के समय को सहने में मदद मिलती है.

Image Source: PTI

सफेद रंग का यह भी आशय होता है कि मृत व्यक्ति ने अद्भुत रंग और खुशी खो दी है.

Image Source: PTI

सफेद रंग के कपड़े उदासी और शोक दिखाते हैं.

Image Source: Pexels

चटक रंग के कपड़े पहनकर अंतिम संस्कार में जाना मृत व्यक्ति की आत्मा को अनादर देना का आभास देता है.