सुहागन महिलाओं का गले में मंगलसूत्र पहनने की रिवाज है. लेकिन इसको पहनने के स्वास्थ्य फायदे भी हैं.

Image Source: Getty Images

मंगलसूत्र दो शब्दों को मिलकर बना है. ‘मंगल’ यानी पवित्र और ‘सूत्र’ का मतलब होता है पवित्र हार.

Image Source: Getty Images

हिंदू धर्म में मान्यता है कि शादी के बाद मंगलसूत्र पहनने से पति की लंबी उम्र होती है.

Image Source: Getty Images

शास्त्रों में कहा गया है कि मंगलसूत्र सुहाग को बुरी नजर से बचाता है. 

Image Source: Getty Images

आपने देखा होगा कि मंगलसूत्र में दो रंग ही विशेष होते है. पीला और काला.

Image Source: Getty Images

माना जाता है कि पीला भाग पार्वती माता और काला भाग भगवान शिव का प्रतीक होता है. भगवान शिव और पार्वती सुहाग की रक्षा करते हैं.

Image Source: Getty Images

वैज्ञानिक नजर से मंगलसूत्र का सोने का भाग शरीर में बल व तेज बढ़ाने वाली धातु है.

Image Source: Getty Images

गले और इसके आस-पास के क्षेत्रों में कुछ दबाव बिंदु ऐसे होते हैं जिनसे शरीर के कई हिस्सों को लाभ पहुंचता है.

Image Source: Getty Images

वहीं, मंगलसूत्र के काले मोती महिला की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करते हैं.

Image Source: Getty Images

 माना जाता है कि मंगलसूत्र के खोने या टूटने से कुछ अपशकुन होता है.