क्रिसमस ईसाई समुदाय के लोगों का विशेष त्योहार है

इस दिन क्रिसमस ट्री सजाने की परंपरा है

इस पर्व को देश-विदेशों में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है

क्रिसमस ट्री सजाने की परंपरा की शुरुआत कहां से हुई थी

साथ ही, हम आपको इस त्योहार की खासियत भी बताते हैं

क्रिसमस ट्री को प्रभु यीशू द्वारा दिया गया आशीर्वाद माना जाता है

इस ट्री को सजाने के पीछे मान्यता बड़ी खास है

माना जाता है कि इससे बच्चों की उम्र बढ़ती है

इस पेड़ को गिफ्ट, खिलौने और घंटियों से सजाया जाता है

इस परंपरा की शुरुआत जर्मनी से हुई थी.