ऑस्ट्रेलिया में 95 साल की एक वृद्धा को करंट के झटके दिए गए, जिसके 7 दिन बाद उसकी जान चली गई.



जान गंवाने वाली वृद्धा की पहचान क्लेयर नॉलैंड (Clare Nowland) के रूप में हुई है.



घटना एक ऑस्ट्रेलियाई नर्सिंग होम की है, जहां पुलिस द्वारा वृद्धा को करंट लगाया गया था.



क्लेयर नॉलैंड की मौत ने ऑस्ट्रेलिया में विवाद को जन्म दे दिया है. क्योंकि, उसे सजा देने का ढंग सवालों के घेरे में है.



न्यू साउथ वेल्स की पुलिस का कहना है कि 17 मई को ये वृद्धा नर्सिंग होम में चाकू लेकर घूम रही थी.



पुलिस ने वृद्धा को रोकने की कोशिश की तो वो चाकू से डराने लगी.



पुलिस ने फिर उसे टेजर गन (करंट मारने वाले गन) से काबू में किया.



इस दौरान गिरने की वजह से वृद्धा के सिर पर गंभीर चोट आई. उसका स्कल फ्रैक्चर हो गया था.



करंट लगने के एक हफ्ते बाद क्लेयर की मौत हो गई. NSW पुलिस ने इसकी पुष्टि की.



हालांकि, पुलिस ने कहा- उसे पहले से डिमेंशिया की बीमारी थी.