दुनिया की बड़ी इकोनॉमी वाले ग्रुप G-20 की मीटिंग इस बार भारत में हुईं.



यहां दुनियाभर के डेलीगेट्स G-20 में हिस्सा लेने श्रीनगर आए, सिवाय 5 देशों को छोड़कर.



जिन देशों ने श्रीनगर में हुई G-20 मीटिंग में हिस्सा नहीं लिया, वो पाकिस्तान के समर्थक हैं.



पाकिस्तान को ऐतराज है कि भारत ने G-20 मीटिंग जम्मू-कश्मीर में क्यों करवाई.



पाक के समर्थन में उसके दोस्त चीन और तुर्किये समेत कई देशों ने G-20 मीटिंग का बायकॉट किया.



चीन और तुर्किये के अलावा जो देश G-20 मीटिंग में नहीं आए, वो हैं- सऊदी अरब, इंडोनेशिया और इजिप्ट.



चीन का कहना है कि कश्मीर एक विवादित क्षेत्र है, इसलिए यहां पर G20 की मीटिंग नहीं होनी चाहिए.



भारत ने चीन को जवाब देते हुए कहा कि हम अपने किसी भी शहर में ये मीटिंग करवाने के लिए स्वतंत्र हैं.



भारत के आमंत्रण पर 5 देशों को छोड़कर सभी देशों के डेलीगेट्स श्रीनगर पहुंचे.



विदेशी डेलिगेट्स 22 मई को श्रीनगर पहुंचे थे, जहां उनका कश्मीरी युवतियों ने एयरपोर्ट पर पारंपरिक वेशभूषा में स्वागत किया था.



आज श्रीनगर में हुई G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग में 29 देशों के 61 डेलीगेट्स शामिल हुए.



G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप (TWG) की मीटिंग का आज तीसरा और आखिरी दिन था.