आपने एटीएम मशीन से पैसे निकलते हुए तो देखा होगा

4 पिन का कोड डालकर मशीन से कैश निकाल सकते हैं

मगर आपने कभी सोचा है कि ATM के पिन में चार ही नंबर क्यों होते हैं?

पहले 4 की बजाए 6 नंबरों का पिन रखा जाना वाला था

क्योंकि सुरक्षा की दृष्टि से 6 नंबरों का पिन ज्यादा बेहतर था

इतने नंबर के पिन को हैक करना आसान नहीं होता

हालांकि, लोगों को इससे असहजता होती

पिन भूलने की समस्या को भी ध्यान में रखा गया

इसके चलते ATM का पिन 4 नंबरों का रखा गया

हालांकि, दुनिया के कई देश ऐसे हैं जहां 6 नंबर का एटीएम पिन होता है