प्राचीन रोमन कैलेंडर का पहला महीना मार्च था

इसमें 12 की बजाय केवल 10 महीने होती थे

उस समय मार्च, अप्रैल, मई,

जून, जुलाई, अगस्त,

सितम्बर, अक्टूबर, नवंबर शामिल थे

एक रोमन शासक ने बाद में जनवरी और फरवरी माह जोड़े

प्राचीन रोमन में मार्च से पहले 'फ़ब्रुआ' उत्सव मनाया जाता था

इसी को ध्यान में रखकर मार्च से पहले फरवरी जोड़ा गया

जनवरी रोमन कैलेंडर में साल का आखिरी महीना हुआ करता था

अंत और शुरुआत के देवता जेनस के आधार पर इस महीने का नाम पड़ा