हरम शब्द का प्रयोग मुगलों की घरेलू दुनिया की ओर संकेत करने के लिए होता है

यह शब्द फारसी से निकला है

जिसका मतलब होता है पवित्र स्थान

मुगल परिवार में बादशाह की पत्नियां और उपपत्नियां, बेटियां, बहू और घर की औरतें रहती थी

मुगल परिवार में शाही परिवारों  से आने वाली बेगमों और अन्य स्त्रियों में अंतर रखा जाता था

शाही घराने की औरतों को अन्य स्त्रियों की तुलना में अधिक ऊंचा दर्जा और सम्मान मिलता था

हरम की देखभाल ख्वाजासर किया करते थे

ख्वाजासर परिवार के अंदर और बाहर के जीवन में रक्षक होते थे

यहां गैर मर्दों का जाना बिल्कुल मना होता था

क्योंकि यहां केवल परिवार के मर्द ही जा सकते थे