ये हैं पाकिस्तान की खदीजा शाह. इन्हें वहां एक मामले में गिरफ्तार कर लिया है.



खदीजा शाह इमरान खान की समर्थक हैं और वो इमरान की पार्टी PTI के लोगों के संपर्क में रही हैं.



पाकिस्तानी पुलिस ने खदीजा को जिन्ना हाउस पर हुए हमले में आरोपी बताते हुए गिरफ्तार किया है.



खदीजा को जिन्ना हाउस पर हुए हमले का मुख्य संदिग्ध बताया गया, लेकिन उन्होंने अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं किया.



पुलिस ने खदीजा के पति और परिवार के अन्य सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. उनके बाद खदीजा को भी गिरफ्तार किया.



अब बहुत-से लोग खदीजा के बारे में जानना चाहते हैं.



आपको बता दें कि खदीजा पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के सहयोगी डॉ. सलमान शाह की बेटी हैं.



खदीजा के पिता यानी कि डॉ. सलमान शाह परवेज मुशर्रफ की वित्तीय टीम के सदस्य थे.



खदीजा शाह एक फेमस फैशन डिजाइनर भी हैं. वो पाकिस्तान में काफी पॉपुलर हैं.



खदीजा शाह खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगतीं.