भारत की राजधानी दिल्ली है

वैसे भारत की राजधानी कई बार चेंज हुई है

दिल्ली से पहले कोलकाता थी

जिसे साल 1911 में दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया था

जहां कोलकाता को भारत की राजधानी माना जाता था

वहीं गर्मियों में ये राजधानी शिमला शिफ्ट कर दी जाती थी

मगर इतिहास में एक दिन के लिए कोई और शहर को देश की राजधानी के लिए चुना गया था

एक दिन के लिए राजधानी इलाहाबाद (प्रयागराज) शिफ्ट की गई थी

रिपोर्ट के मुताबिक 1858 में इलाहाबाद को एक दिन के लिए भारत की राजधानी बनाया गया था

उस दौरान इलाहाबाद नॉर्थ इंडिया के प्रमुख शहरों में से एक था