गाड़ी और बस के डिजाइन में काफी अंतर होता है

बस का आगे का शीशा सीधा होता है

वहीं, कार की विंडशील्ड टेढ़ी होती है

मगर इनके विंडशील्ड क्यों अलग होते हैं?

दरअसल, गाड़ी को तेज रफ्तार के लिए डिजाइन किया जाता है

तेज रफ्तार से गाड़ी पर हवा का भारी दबाव बनता है

तिरछी विंडशील्ड से हवा टकराकर ऊपर से निकल जाती है

इसकी मदद से गाड़ी को तेज रफ्तार से चला सकते हैं

वहीं, ट्रक या बस आकार में बहुत बड़े होते हैं

सीधी शीशा होने से ड्राइवर आगे की चीजों को ठीक तरह से देख पाता है