पेट्रोल के दाम काफी बढ़ गए हैं

इससे लोगों की जेब खाली हो रही हैं

लोग कम दाम में ज्यादा पेट्रोल पाने के नुस्खे ढूंढ़ते हैं

कहा जाता है कि 100 की जगह 110 रुपये का पेट्रोल भरवाना बेहतर होता हैं

इससे पेट्रोल पंप वाले पेट्रोल देने में बेइमानी नहीं कर पाते हैं

दरअसल, 100, 500 जैसे अमाउंट के लिए पंप पर वन बटन सिस्टम होता है

इसमें 3 की जगह केवल एक ही बटन दबाना होता है

लोगों का मानना है कि इसमें पंप वाले लिमिट तय करके बेईमानी करते हैं

ऐसे में लोग कर्मचारी को ऐसा अमाउंट बताते है जो मैनुअली भरना पड़े

ये अवधारणा काफी प्रचलित है मगर इसका कोई प्रमाण नहीं है