भारत एक विविधताओं वाला देश है

भारत के हर शहर की अपनी एक खासियत है

कुछ शहर खाने-पीने के लिए मशहूर हैं

तो वहीं, भारत में एक शहर को शराब कैपिटल के नाम से जाना जाता है

महाराष्ट्र के नासिक शहर को वाइन कैपिटल ऑफ इंडिया कहा जाता है

इस प्रकार इस शहर को भारत की शराब की राजधानी कहा जाता है

भारत में शराब का एक बड़ा हिस्सा इसी शहर में तैयार किया जाता है

अकेले इस शहर में 52 शराब के प्लांट है

जिसे चलाने के लिए 8000 एकड़ में अंगूर की खेती की जाती है

इस अंगूर से ही शराब तैयार की जाती है.