स्नेक वेनम सांप के जहर को कहते हैं

जहर कोई सा भी हो उससे इंसान की जान चली जाती है

लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो सांप के जहर का नशा करते हैं

अब आप सोच में पड़ गए होंगे कि सांप का जहर कैसे निकाला जाता है

आइए आपको बताते हैं

इसे एक्सपर्ट्स द्वारा ही निकाला जाता है

इसके लिए सांप के गले को दबाकर एक ग्लास में रखा जाता है

इसके बाद इसके जहर को निकालने की कोशिश की जाती है

सांप के मुंह को दबाने से इसके मुंह से जहर निकलकर ग्लास में गिरता है

इस जहर से कई लोगों की जान भी बचाई जाती है.