बिग बॉस की ट्रॉफी जीत चुके एल्विश यादव विवादों में घिर चुके हैं

एल्विश पर कोबरा जैसे जहरीले सांपों के जहर की तस्करी का इल्जाम लगा है

क्या आपको पता है कितने में बिकता है इस सांप का जहर

आज आपको बताते हैं कोबरा के जहर का बाजार कितना बड़ा है

भारत में कोबरा पाए जाते हैं जिनके जहर की तस्करी होती है

इसका जहर इतना खतरनाक होता है कि मिनटों में किसी की जान ले सकता है

लेकिन कुछ लोग इस जहर का इस्तेमाल नशे के लिए करते हैं

कोबरा के एक ग्राम जहर की कीमत 4 हजार रुपये से लेकर 26 हजार तक है

कोबरा जितना जहरीला होता है उसका जहर उतना ही महंगा बिकता है

इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत करोड़ों तक जाती है.