व्हाइट हाउस को सबसे सुरक्षित जगह माना जाती है

लेकिन अमेरिका में एक दूसरी जगह है जहां की सुरक्षा काफी टाइट है

सबसे सुरक्षित वाली जगह का नाम फोर्ट नॉक्स है

यह अमेरिका में स्थित एक बिल्डिंग है

इसमें रखे खास सामान की वजह से यहां बेहद टाइट सिक्योरिटी रखी गई है

सिक्योरिटी के मामले में फोर्ट नॉक्स, वाइट हाउस को भी पीछे छोड़ देती है

फोर्ट नॉक्स वो जगह है, जहां पर अमेरिका का रिजर्व रखा है

सीधे शब्दों में कहें तो यहां पर अमेरिका का रिजर्व गोल्ड रखा हुआ है

यही कारण है कि इस बिल्डिंग की सिक्योरिटी भी काफी टाइट रखी गई है

इसे दुनिया की सबसे सुरक्षित बिल्डिंग माना जाती है