दुनियाभर में लोग गांजे का नशा करते हैं

भारत में गांजे पर प्रतिबंध है

लेकिन फिर भी लोग चोरी-छिपे से इसका सेवन करते हैं

गांजे को बहुत से नामों से जाना जाता है

गांजा पीने वाले इसका नाम छिपाने के लिए दूसरे नामों का प्रयोग करते हैं

गांजे को मारिजुआना, वीड, स्टफ, माल, पॉट और ग्रास आदि नामों से भी जाना जाता है

हालांकि, इसका वैज्ञानिक नाम कैनाबिस है

कैनाबिस के पौधे की कई किस्में होती हैं

इनमें Cannabis Sativa और Cannabis Indica सबसे ज्यादा फेमस हैं

 गांजे का सेवन करने वाले ज्यादातर इन्हीं दोनों नाम का इस्तेमाल करते हैं