बेटे की चाह में बहुत से लोगों के परिवार में काफी बच्चे होते हैं

नेशनल फैमिली हेल्थ ने बिहार राज्य में इसको लेकर सर्वे किया था

जिसमें ये सामने आया था कि बिहार में अधिकतर लोग बेटे की चाह रखते हैं

जिसकी वजह से परिवार के सदस्यों की संख्या काफी बढ़ जाती हैं

पिछले कई सालों से बिहार की प्रजनन दर में ज्यादा कमी नहीं आई है

रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में 31 फीसदी महिलाएं को बेटा चाहिए

22 फीसदी पुरुष बेटी की जगह बेटा चाहते हैं

70 फीसदी लोग बेटा पैदा करने के लिए और संतान करने की इच्छा रखते हैं

91 फीसदी महिलाएं चाहती हैं कि उनके कम से कम एक बेटा तो हो

एक बेटे की चाहत 85 फीसदी पुरुषों भी रखते हैं