कपड़े धोने के लिए डिटर्जेंट का इस्तेमाल किया जाता है

बाजार में दो तरीके के डिटर्जेंट मिलते हैं-लिक्विड और पाउडर

इन दोनों डिटर्जेंट में काफी फर्क होता है

इनकी कीमतों में भी काफी अंतर है

लिक्विड के मुकाबले पाउडर डिटर्जेंट ज्यादा बेहतर होते हैं

लिक्विड डिटर्जेंट से आप तेल और ग्रीस के दाग भी हटा सकते हैं

गाढ़े और जिद्दी दाग हटाने के लिए पाउडर ही काम में आते हैं

लिक्विड डिटर्जेंट पाउडर के मुकाबले महंगी होती हैं

लिक्विड डिटर्जेंट पानी में आसानी से घुल जाता है

इससे कपडे़ सॉफट रहते हैं और इनकी लाइफ भी बढ़ती है.