दुनियाभर में अब तक सिगरेट के पैकेट पर चेतावनी जारी की जाती रही है. मगर, एक देश ने अब हर सिगरेट पर भी वॉर्निंग देनी शुरू कर दी है.



कनाडा हर सिगरेट पर चेतावनी जारी करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है.



कनाडा में अब हर सिगरेट पर इंग्लिश और फ्रेंच भाषा में चेतावनी लिखी जाएगी.



कनाडाई सरकार का कहना है कि इससे लोगों में जागरुकता आएगी, और वे धूम्रपान करने से पहले सोचेंगे.



कनाडा का लक्ष्य 2035 तक तंबाकू के इस्तेमाल में 5% की कमी करना है.



आपको जानकार हैरानी होगी कि कनाडा की आबादी गुजरात राज्य से भी कम है. जबकि, कनाडा भारत से 3 गुना बड़ा है.



कनाडा की आबादी 1 जनवरी 2023 को 39,566,248 थी. www150.statcan.gc.ca ने यह बताया.



कनाडा में 1 जनवरी, 2022 से 1 जनवरी, 2023 तक 1,050,110 लोगों की बढ़ोतरी हुई.