भारत और पाकिस्तान के संबंध भले ही तनावपूर्ण हों, लेकिन शादियों का ट्रेंड दोनों के बीच हमेशा रहा है.



ये कहानी है एक हिंदुस्तानी दूल्हा और पाकिस्तानी दुल्हन की. इनके नाम हैं- मुजम्मिल और उरुज.



मुजम्मिल राजस्थान के जोधपुर से हैं. वहीं, उरुज पाकिस्तानी मुस्लिम फैमिली से हैं.



दोनों में प्यार हुआ था. दोनों के परिजनों ने उनके रिश्ते को कुबूल किया तो निकाह को तैयार हो गए.



मगर, समस्या ये थी कि न उरुज कभी भारत आई थी और न ही मुजम्मिल कभी पाकिस्तान गया था.



दोनों एक दूजे से मिलने को बेकरार थे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. ऐसे में उन्होंने ऑनलाइन शादी की.



2 जनवरी 2023 को दोनों की ऑनलाइन शादी हुई, लेकिन पहली बार दोनों एक दूसरे से मिले 138 दिन बाद.



दुल्हन उरुज 10 मई 2023 को पाकिस्तान-भारत के बीच स्थित अटारी-वाघा बार्डर पर आई, इधर से मुजम्मिल उसे लेने गया.



वे एक-दूजे के जैसे ही करीब आए दोनों के चेहरे पर खुशी की चमक और सुकून की मुस्कुराहट थी.



मुजम्मिल के दादा जोधपुर में रहने वाले भल्ले खां मेहर कहते हैं- मैं पाक गया था. वहां बहू उरुज से मिला था. उसने 4 महीने मेरी सेवा की थी.



भल्ले खां कहते हैं- मैंने तय कर लिया था कि उरुज की शादी भारत में अपने नाती मुजम्मिल से जरूर कराउंगा.



मगर, उस वाक्या के तीन साल बाद भी भारत-पाक के बीच ट्रेन शुरू नहीं हुई तो ऑनलाइन शादी का प्लान बनाया.



ऑनलाइन शादी LED स्क्रीन पर देखने के लिए करीबी रिश्तेदारों को भी बुलाया गया था. 2 जनवरी 2023 को ये शादी हुई.



हालांकि, दूल्हे दुल्हन शादी के 138 दिन बाद एक दूजे से मिल पाए, अब दोनों खुशी की जिंदगी जी रहे हैं.