दुनिया में सर्वाधिक आबादी देश भारत और चीन पत्रकारों को दिए जाने वाले वीजा के मसले पर आमने-सामने आ गए हैं.



दोनों देशों ने एक-दूसरे के पत्रकारों को अपने-अपने देश से बाहर कर दिया है.



चीन ने भारत पर उसके पत्रकारों के वीजा रिन्यू नहीं करने के आरोप लगाते हुए सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी है.



वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, 1980 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि भारत में चीन का कोई भी पत्रकार नहीं है.



अमेरिकन मीडिया के मुताबिक, चीन की स्टेट न्यूज एजेंसी शिनहुआ और ब्रोडकास्टर CCTV के पत्रकारों का वीजा रिन्यू करने से भारत ने इनकार कर दिया है.



चीन के विदेश मंत्रालय ने भी 31 मई को यह दावा किया, उसने कहा कि भारत में हमारे पत्रकारों से भेदभाव हो रहा है.



चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा- चीन के मीडिया कर्मियों के साथ भारत में भेदभाव होता रहा है.



निंग ने आगे कहा- अब चीन के पास भारत के खिलाफ सख्त कदम उठाने के अलावा कोई और चारा नहीं बचा है.



खबर है कि चीन ने भी भारत के 2 पत्रकारों को निकाल दिया है.



सीमा विवाद के बाद इस तरह अब दोनों देशों में पत्रकारों का विवाद छिड़ गया है.