स्टार कलाकार मुनमुन दत्ता शो तारक मेहता में बबीता जी का किरदार निभाती हैं

मुनमुन ने अपने पहले शूट के पहले दिन की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं

मुनमुन ने 2004 में आई इस कॉमेडी सीरीज़ हम सब बाराती में मीठी की भूमिका निभाई थी

पैरेट ग्रीन कलर के लहंगे में मुनमुन काफी ग्रेसफुल लग रही हैं

इस शूट में मुनमुन गब्बर सिंह जैसे कपड़े पहने एक शख्स के साथ भी पोज देती हैं

मुनमुन ब्लैक एंड येलो कलर के घाघरा-चोली में भी बहुत खूबसूरत लग रही हैं

इन फोटोज को शेयर कर मुनमुन ने लिखा तब मेरा अनुभव शून्य था

उन्होंने कहा वह दूसरों के सामने ठंडी पड़ जाती थीं और डायलॉग्स लड़खड़ा जाते थे

मुनमुन ने और बताया कि डांट पड़ने पर उन्हें हंसी भी आती थी

मुनमुन जीवन के सभी अनुभवों के लिए बहुत खुश और आभारी हैं