अनेरी वजानी ने अचानक अनुपमा शो क्यों छोड़ दिया था, स्लाइड्स के जरिए जानें

अनेरी ने अनुपमा में मालविका की भूमिका निभाकर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी

शो में अनेरी को अनुज कपाड़िया की बहन के कैरेक्टर में देखा गया था

अनेरी ने जब एकदम से शो को छोड़ दिया था तो उनके फैंस काफी निराश हुए थे

अनेरी ने खुलासा किया कि उन्हें अनुपमा से निकाला नहीं गया था

अनेरी ने बताया कि शो में उनका ट्रैक खत्म हो चुका था

शो में अनेरी को जितना काम करने को बोला गया था उन्होंने किया

अनेरी कहती हैं कि वो शो में अब भी इन है, उन्हें बस राजन शाही के कॉल का इंतजार है

अनेरी कहती हैं अनुपमा में जब भी उनके लिए कुछ होगा और राजन शाही उन्हें कॉल करेंगे तो वो फिर शो में दिखेंगी

अनेरी ये भी कहती हैं कि कैरेक्टर लंबा होने से ज्यादा छाप छोडने वाला होना चाहिए