गौहर खान और ज़ैद जल्द ही एक नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाले हैं

गौहर खान का आज बेबी शावर यानी गोद भराई हुई

बेबी शावर के दौरान गौहर का चेहरा काफी ग्लो करता नज़र आया

गौहर खान ने अपने बेबी शावर में मल्टी कलर फ्लोरल प्रिंट गाउन पहना

गौहर के फंक्शन में कई सेलेब्स बधाई देने पहुंचे

सेरेमनी अटेंड करने रघु अपने पार्टनर संग पहुंचे

पंखुरी अवस्थी और गौतम रोडे भी फंक्शन में गिफ्ट्स लिए पहुंचे

ब्लैक एंड व्हाइट लुक में आवेज दरबार भी पार्टी का हिस्सा बने

कोई गिफ्ट तो कोई फूल लिए बेबी शावर में गौहर और ज़ैद को बधाई देने शामिल हुए

पार्टी में आकर सभी ने अपनी खुशी ज़ाहिर की