रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला टीवी के फेवरेट कपल हैं

रुबीना ने 2018 में अभिनव से लव मैरिज की थी

बेशुमार प्यार के बावजूद उनका रिश्ता एक बार तलाक तक पहुंच गया था

बिग बॉस 13 में खुद रुबीना ने इस पर शॉकिंग खुलासा किया था

बकौल रुबीना, शो में आने से पहले वह पति से अलग होने वाली थी

रुबीना और अभिनव का रिश्ता बिग बॉस ने बचाया था

रुबीना-अभिनव ने बिग बॉस में बतौर कपल बुलाया गया था

तब दोनों ने अपने रिश्ते को एक और मौका देने का सोचा

इस एक मौके ने वाकई रुबीना-अभिनव के रिश्ते को मजबूत कर दिया

आज रुबीना-अभिनव अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं