चारू असोपा अपनी रियल लाइफ की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं
चारू और राजीव सेन के बीच का अनबन जगजाहिर है
लेकिन बहुत कम लोगों को एक्ट्रेस की पहली सगाई टूटने के बारे में पता है
चारू ने राजीव सेन से पहले टीवी एक्टर नीरज मालवीय को डेट किया था
दोनों की मुलाकात टीवी शो मेरे अंगने में की सेट पर हुई थी
इस शो में दोनों ने भाई-बहन का रोल अदा किया था
लेकिन रियल लाइफ में दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगते थे
कुछ साल डेट करने के बाद दोनों ने सगाई भी कर ली थी
लेकिन चारू असोपा को बाद में नीरज संग अपना कोई फ्यूचर नहीं दिखा
जिसकी वजह से उन्होंने सगाई तोड़ दी