दीपिका चिखलिया के 58वें जन्मदिन पर मिलिए उनके रियल लाइफ राम से और देखिए एक्ट्रेस की वेडिंग तस्वीरें

दीपिका के पति का नाम है हेमंत टोपीवाला

दीपिका और हेमंत ने 23 नवंबर 1991 में शादी की थी

शादी के जोड़े में दीपिका बेहद बला की खूबसूरत लगी थीं

दीपिका और हेमंत की पहली मुलाकात सुन मेरी लैला के सेट पर हुई थी

इस फिल्म में एक ऐड शूट के दौरान दीपिका और हेमंत पहली बार मिले

दीपिका और हेमंत एक बार फिर फैमिली फ्रेंड की मदद से मिले

1991 में 28 अप्रैल को दोनों की मुलाकात हुई

उसी दौरान दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया

दीपिका के जन्मदिन यानी 29 अप्रैल को एक सेरेमनी हुई थी

उसके बाद दीपिका और हेमंत ने उसी साल शादी भी कर ली