आज लगभग हर व्यक्ति के पास मोबाइल फोन होता है

अब मोबाइल के बिना जिन्दगी असंभव सा लगता है

इसकी मदद से आप कहीं दूर बैठे इंसान से बात कर पाते है

यह हमें पूरी दुनिया से जोड़ता है

इसका इस्तेमाल हम इंटरनेट चलाने के लिए भी करते है

क्या आप जानते है कि भारत में पहली बार कॉल कब और किसने किया था

भारत में 31 जुलाई 1995 को सबसे पहले कॉल किया गया था

इस कॉल को पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने किया था

अपना पहला मोबाइल कॉल केंद्रीय दूरसंचार मंत्री सुखराम को किया था

पहली कॉल कोलकाता की राइटर्स बिल्डिंग से दिल्ली के संचार भवन को किया था