दुनिया की रीत में सुबह और रात का होना निश्चित है

दिन की शुरुआत हमेशा सूर्योदय और अंत सूर्यास्त से होता है

वहीं एक जगह ऐसी है जहां 70 दिनों तक सूरज नहीं डूबता

ये जगह नॉर्वे के आइसलैंड सोमारोय की है

ये जगह आर्कटिक सर्किल में पड़ती है

यहां मई से लेकर जुलाई तक सूर्यास्त नहीं होता है

इसके अलावा यहां इसके बाद तीन महीने तक सूरज निकलता भी नहीं है

यहां करीब 300 लोग रहते हैं

लोग इस इलाके को पहला टाइम फ्री जोन घोषित करने की मांग कर रहे हैं

यहां लोगों को अपना काम करने के लिए समय की परेशानी नहीं होती.