शराब सेहत के लिए हानिकारक होता है

शराब के शौकीन जाम छलकाते हुए नजर आ जाते है

कुछ लोग शराब शौख के लिए पिते है और अपनी हद में रहते है

वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते है जो पीने के लिए जीते है

और उसके बाद कुछ लोग हल्ला-बवाल भी करते है बिना किसी के परवाह किए

इसकी वजह से कई बार उनके परिवार वालो को शर्मिंदगी महसूस होती है

लेकिन क्या जानते है कि शराब का नशा कितनी देर बाद तक रहता है

शराब का नशा कम-से-कम 5-6 घंटे तक रहता है

ज्यादा शराब पीने से नशा उतर जाता है लेकिन हैंगओवर रहता है

इस वजह से आपको सिर दर्द और थकान महसूस होगा