फोन भले ही आप सस्ता लें या महंगा लेकिन ये ऐसा होना चाहिए जो आपकी आज की जरूरतों को पूरा करे



2023 के हिसाब से एक अच्छे फोन के स्पेक्स क्या हैं वो आगे जानिए



आपके फोन में 4500mAh+ बैटरी, एक 50MP का कैमरा, 6 इंच से ज्यादा की डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग होनी चाहिए



कम से कम 4GB रैम, 64GB स्टोरेज और एक अच्छा प्रोसेसर होना चाहिए



2023 में आपको कैसे फोन बिल्कुल नहीं लेने चाहिए वो आगे देखिए



2 या 3GB रैम वाले फोन और 32GB स्टोरेज वाले फोन कतई न लें



बैटरी जिनकी 3500 एमएएच से कम है उसे भी अवॉइड करें



फास्ट चार्जिंग सपोर्ट न करने वाले फोन लेना भी अब अक्लमंदी नहीं है



बेहतर है कि आप 5G फोन लें



ऐसा फोन न लें जिसमें कंपनी सिर्फ 1 या 2 साल का OS या सिक्योरिटी अपडेट दे रही हो