ATM से पैसे निकालने के लिए कार्ड की जरूरत नहीं है



आप बिना कार्ड के भी पैसे निकाल सकते हैं



SBI, BOB और दूसरे बैंक्स मोबाइल बैंकिंग के जरिए आपको ये सुविधा देते हैं



हाल ही में देश का पहला UPI ATM भी लॉन्च हुआ है



बिना कार्ड के पैसे निकालने के लिए आपको ATM में QR कैश के ऑप्शन को चुनना है



अब अमाउंट डालें और फिर अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप से स्क्रीन पर दिख रहे QR कोड को स्कैन कर लें



ऐसा करते ही एटीएम से पैसे निकल जायेंगे. ध्यान दें, बैंक के हिसाब से डेली विड्रॉल लिमिट अलग-अलह हो सकती है



UPI ATM से भी पैसे निकालने के लिए प्रोसेस सेम है. यहां बस आपको किसी भी UPI ऐप का इस्तेमाल करना है



आपको अमाउंट डालना है और स्क्रीन पर आ रहे QR कोड को ऐप से स्कैन करना है



स्कैनिंग के लिए आप BHIM-UPI, PhonePe, Paytm आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं