बाजार में आपके कई तरह की गाड़ियां मिलती है

हर एक गाड़ी का अपना फ्यूल सिस्टम होता है

कोई गाड़ी पेट्रोल से तो कोई गाड़ी डीजल से चलती है

अगर पेट्रोल वाली गाड़ी में डीजल डाल दे तो क्या होगा?

ऐसे गाड़ी चलाते हैं तो इससे इंजन खराब होने का डर रहता है

इससे गाड़ी के इंजन पर उलटा असर पड़ता है

डीजल, पेट्रोल की तरह स्पार्क नहीं दे पाता है

जिससे गाड़ी स्टार्ट होने में दिक्कत होती है

इससे इंजन बहुत अधिक खराब नहीं होता है

मगर फिर भी यह हानिकारक होता है