देश विदेश में जयपुर को पिंक सिटी यानी गुलाबी नगर के नाम से जाना जाता है

जयपुर की स्थापना के 100 साल से भी ज्यादा समय बाद इसका नाम पिंक सिटी पड़ा

इससे पहले इस शहर को केवल जयपुर के नाम से जाना जाता था

उस समय इस शहर का रंग पीला और सफेद हुआ करता था

जयपुर ने ईस्ट इंडिया कंपनी से 1818 में संधि की

इसके साथ ही जयपुर के आधुनिकीकरण का दौर शुरू हो गया

सवाई जयसिंह ने जयपुर की स्थापना की थी

इसलिए इसे जयपुर कहा गया

साल 1876 में इंग्लैंड की रानी एलिजाबेथ और प्रिंस ऑफ वेल्स अल्बर्ट जयपुर आने वाले थे

इनके स्वागत के लिए पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया था

महाराजा सवाई रामसिंह ने महरानी की स्वागत में पूरे शहर को एक रंग यानी गुलाबी रंग में रंग दिया

उसके बाद से यह शहर गुलाबी हो गया

जो बाद में चलकर पिंक सिटी यानी गुलाबी नगरी कहलाया