अमेरिका के लोग 1 अगस्त को शाम 6:33 पर आसमान पर सुपर मून देख पाएंगे

तो वहीं 30 अगस्त को आसमान में ब्लू मून देख पाएंगे

ये दोनों नजारे कमाल के होने वाले हैं

क्योंकि ऐसी खगोलीय घटनाएं हर रोज नहीं होती हैं

इन्हें घटने में सालों साल लग जाते हैं

एक्सपर्ट की माने तो ब्लू मून हर तीन साल में एक बार दिखाई देता है

इस बार देखने के बाद ये अब 2026 में दिखाई देगा

अगर आप सोच रहे हैं कि ब्लू मून का मतलब आसमान में नीला मून दिखेगा तो आप गलत हैं

ब्लू मून पूर्णिमा के दिन घटित होने वाली एक घटना है

एक महीने में दो पूर्णिमा पड़ जाती हैं तो उसे ब्लू मून कहा जाता है