रेलवे की तरफ से भी ट्रेनों में हर वर्ग के लिए सफर करने की व्यवस्था होती है.

Image Source: Pexels

टिकट पर ज्यादा खर्च करने वालों के लिए फर्स्ट एसी की सुविधा है.

Image Source: Pexels

इन कोच में भी थर्ड और सेकेंड AC कोच के जैसे ही एसी लगा होता है. 

Image Source: Getty Images

हालांकि, सीटों की कम संख्या से फर्स्ट एसी का किराया अधिक होता है. 

Image Source: Getty Images

एक केबिन में 2 से चार सीटें ही होती हैं. इसमें मिडिल या अपर सीट वाला सिस्टम नहीं होता है.

Image Source: PTI

फर्स्ट एसी कोच में साइड वाली सीटे भी नहीं होती हैं.

Image Source: PTI

इन कोच में अलग-अलग कैबिन बने होते हैं जो ​स्लाइडिंग वाले दरवाजे से बंद हो जाते हैं.

Image Source: Getty Images

फर्स्ट एसी में प्राइवेसी पर ध्यान दिया जाता है.

Image Source: Pexels

इसके केबिन के फ्लोर पर कारपेट भी लगा होता है.

Image Source: Pexels

फर्स्ट एसी की सीट बाकी कोच की तुलना में चौड़ी और ​ज्यादा आरामदायक होती है.