दिल्ली के जीबी रोड का नाम तो आपने जरूर सुना होगा

जीबी रोड की दुनिया काफी अलग है

जीबी रोड के कोठों पर लोगों के अलग-अलग तरह के अनुभव हैं

कुछ लोग यहां अय्याशी के लिए खिंचे चले आते हैं

तो कई लोगों के साथ यहां लूटपाट जैसी घटनाएं भी होती हैं

क्या आप जानते हैं, जीबी रोड का पूरा नाम क्या है?

पहले जीबी रोड का नाम गारस्टिन बास्टिन रोड हुआ करता था

लेकिन साल 1965 में इसका नाम बदलकर स्वामी श्रद्धानंद मार्ग कर दिया गया

जीबी रोड के कोठों का व्यापार का इतिहास काफी पुराना है

जीबी रोड पर करीब 25 इमारते हैं और इन इमारतों में 100 से अधिक वेश्यालय चलते हैं