हर तरल पदार्थ का ये फ्रीजिंग पॉइंट अलग- अलग होता है

ये हर पदार्थ की प्रकृति पर निर्भर करता है कि कब कोई पदार्थ जमेगा

ये सब पदार्थ में पाए जाने वाले अलग-अलग तत्वों पर निर्भर करता है

पेट्रोल का फ्रीजिंग पॉइंट काफी कम होता है

पेट्रोल का फ्रीजिंग पॉइंट माइनस 60 डिग्री होता है

यानी पेट्रोल माइनस 60 डिग्री के तापमान पर जमना शुरू हो जाता है

पेट्रोल में कार्बन और हाइड्रोजन का यौगिक होने की वजह से बर्फ जमता है

लेकिन हमारे घर वाले आम फ्रिज के पेट्रोल का जमाना मुमकिन नहीं है

घर वाला फ्रिज माइनस 5 तक का तापमान मेंटेन कर पाते हैं

ऐसे में पेट्रोल की बर्फ सिर्फ कुछ मशीनों में ही जम सकती है