जब ट्रेन में चेन पुलिंग की जाती है

तो उस समय बोगी के ऊपर कोने में लगा एक वाल्व घूम जाता है

जो मेन कंट्रोल सिस्टम को इसकी सूचना देता है

जिससे पता चलता है कि इस कोच में चेन पुलिंग हुई है

इससे अलग एक तरीका और भी है पता करने का

जिस कोच में चेन पुलिंग होती है, उस कोच से एयर प्रेशर लीक होता है

एयर प्रेशर के लीक होने पर आवाज होती है

जैसे ही रेलवे पुलिस को यह आवाज सुनाई देती है

पुलिस तुरंत उस बोगी के पास पहुंच जाती है

इस तरह पुलिस पूछताछ करके पता कर लेती है कि किसने चेन पुलिंग की है