सर्दियों में ठंड से बचने के लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं

इन्हीं में से एक मफलर का इस्तेमाल भी है

चलिए जानते हैं मफलर कैसे पहनना चाहिए, जिससे आपका लुक भी अच्छा लगे

अगर आप मफलर को जैकेट के साथ कैरी कर रहे हैं तो इसे गले में लटका लें

ध्यान रखें मफलर के दोनों सिरे बराबर लटके हुए होने चाहिए

स्वेटर के ऊपर मफलर पहन रहे हैं तो इसे कभी भी खोलकर न पहनें

आप इसे दोहरा करके अपनी गर्दन के दोनों तरफ डालें

आप स्वेट शर्ट के साथ मफलर को कैरी कर सकते हैं

ऐसे में इसे न तो अधिक लंबा रखें और न ही दोहरा लपेटकर पहनें

आप ब्लेजर पर मफलर डाल सकते हैं इसमें मफलर को गर्दन के ऊपर डालें