Image Source: Pixabay

जापान में कितने मुसलमान हैं ?

2021 के आंकड़ों के मुताबिक, जापान की कुल आबादी 12.6 करोड़ है



पिछले दो दशकों में यहां मुस्लिमों की संख्या दोगुनी हो गई है



साल 2000 में जापान में 20 हजार मुसलमान थे



साल 2021 में यह संख्या बढ़कर 2 लाख हो गई



जापान में सन 1999 तक कुल 15 मस्जिदें थीं



अब यहां मस्जिदों की संख्या बढ़कर 113 पहुंच गई है



मस्जिदों के मुकाबले यहां कब्रिस्तान की संख्या बहुत कम है



मौजुदा समय में जापान का जन्म दर कम हो गया है



एक अनुमान के मुताबिक, भविष्य में जापान में युवाओं की संख्या घटने का अनुमान है