दुनिया भर में पुलिस अलग-अलग गाड़ियां इस्तेमाल करती हैं

आइए जानते है दुबई में पुलिसवालों के पास कौनसी गाड़ी है

संयुक्त अरब अमीरात में कानून को लेकर काफी सख्ती व कड़े कानून हैं

दुबई में पुलिस अपराध करने पर काफी कड़ी सजा देती है

दुबई पुलिस पेट्रोलिंग के लिए मर्सिडीज जैसी महंगी गाड़ियो का इस्तेमाल करती है

दुबई पुलिस के कार दस्ते में दुनिया की तमाम महंगी कारें हैं

दुनिया की सबसे तेज कार बुगाटी वेरॉन भी इनके दस्ते में शामिल है

इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 14 करोड़ के आस पास है

खबरों के अनुसार दुबई पुलिस के पास 14 सुपर कार मौजूद है

इसमे लेम्बोर्गिनी अवेंटाडोर, ऑस्टिन मार्टिन जी7 जैसी सुपरकार शामिल हैं.