अंतरिक्ष में खोए हुए दो टमाटर 8 महीने बाद मिल गए हैं

देखते हैं कि 8 महीने बाद टमाटरों की क्या हालत हो गई है?

ये टमाटर 2022 में अंतरिक्ष यात्री फ्रैंक रूबियो से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर खो गए थे

अब नासा को टमाटर मिल गए हैं और इसकी फोटो जारी की गई है

ये टमाटर पूरी तरह से डिहाइड्रेटेड और पिचके हुए दिख रहे है

नासा के मुताबिक इनके रंग में थोड़ा बदलाव आया है

इनमे कोई भी माइक्रोबियल या फंगल ग्रोथ नहीं दिखी

इन्हें 2022 में एक्सपोज्ड रूट ऑन ऑर्बिट टेस्ट सिस्टम के तहत उगाया गया

इनहे उगाने के लिए हाइड्रोपोनिक और एयरोपोनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया

इसमें मिट्टी या अन्य माध्यम की जरूरत नही होती.