साल 2023 बिजनेस और पैसों के लिहाज से आपको ईमानदार,
जागरूक और उत्साही होकर काम करवाने की प्रेरणा देने वाला है.


नौकरी, पेशा और करियर में सफल उछाल के बढ़िया
संकेत हैं लेकिन आपको मेहनत करनी होगी.


अप्रैल 2023 तक सप्तम भाव में गुरू हंस योग बनाएंगे,
जिससे आपके बिजनेस और काम-धंधे के मामले से


यह नया वर्ष 2023 आपके लिए ना नफा ना
नुकसान वाला रहने वाला है.


अक्टूबर तक अष्टम भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा,
जिससे कमाई तो होगी लेकिन दिखावे की कोशिश


और फि़जूलखर्ची आपका नुकसान करवा सकती है.
अक्टूबर तक बुध का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा,


जिससे कहीं ऐसी जगह निवेश करने से बचें जहां से
आपको कुछ खास हाथ नहीं लगने वाला है.


आपको अपनी तरफ से लेन-देन में सतर्कता रखनी होगी.
अक्टूबर तक आपकी राशि में बुध भद्र योग बनाएंगे,


जिससे बिजनेस पार्टनर यदि ढूंढे तो ज्यतिष सलाह
लेकर ही पार्टनरशिप फाइनल करें तभी फायदे में रहेंगे.


याद रहे कि तार्किक और कानूनी रूप से
किए गए काम पीढ़ी दर पीढ़ी सही साबित होते हैं.