साल 2023 में सिंह राशि के विद्यार्थी और शिक्षार्थी
पूरी रूचि और ईमानदारी से अपने कर्म में जुटे रहेंगे.


तभी उन्हें बेहतरीन परिणाम प्राप्त होंगे, इसमें कोई संशय नहीं है.
सेहत और यात्रा के लिहाज से खट्टे मीठे अनुभव वर्षभर हो सकते हैं


जनवरी से शनि सप्तम भाव में शश योग बनाएंगे,
जिससे 2023 में बिजनेस और आपके काम के लिहाज


से आपके लिए लाभदायक साल साबित हो सकता है,
बशर्ते इस वर्ष आप काम को टालने के ढुलमुल रवैये


से बचकर अपने काम पर अच्छे से ध्यान लगाकर करते चलें.
अप्रैल से गुरू का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा,


जिससे प्रबंधन, दूरसंचार, फार्मास्युटिकल वगैरह क्षेत्र
से जुड़े व्यापारियों को विशेष लाभ इस वर्ष प्राप्त हो सकता है.


बिजनेस में अपने माता-पिता, गुरु या आदर्श
की सलाह पर गौर करें तभी फायदे में रहेंगे.


क्टूबर से 06 नवम्बर तक बुध का सप्तम भाव
से नवम और पंचम राजयोग रहेगा जिससे साल के


अंत में अधिक की लालसा में अच्छे बिजनेस और
तमाई के लिए जोखिम लेना चाहेंगे पर किसी


की सही सलाह आपको पुनः संतुष्टि और संतोष की राह पर ला
सकती है. इस साल के अंत में विदेश यात्रा पर जा सकते हैं.