वृषभ राशि के लोगों के लिए साल 2023 परिवार

वृषभ राशि के लोगों के लिए साल 2023 परिवार और लव रिलेशनशिप में प्यार और स्नेह बढ़ाने वाला रहेगा.

विद्यार्थी अपने तरीके से पढ़ेंगे और सही दिशा में

विद्यार्थी अपने तरीके से पढ़ेंगे और सही दिशा में आगे बढ़ सकेंगे. प्रतियोगिता में मनचाही सफलता

के लिए आपको उसी लेवल के अनुसार प्रयास भी करने पड़ेंगे. साल की शुरूआत से 21 अप्रैल

तक गुरू की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से

तक गुरू की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से वर्ष 2023 में आपको खुद के ईगो से बचकर

अपने बिजनेस ये संबंधित क्षेत्र की पूरी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए साथ ही अपने प्रियजनों और

परिवार के लोगों से सलाह-मशविरा भी जरूर करें.

परिवार के लोगों से सलाह-मशविरा भी जरूर करें. जून तक द्वादश भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेंगे,

जिससे जोखिम भरे निवेश से बचकर चलिएगा और हो सके तो आपको अपनी तरफ

से लेन-देन में पूरी सावधानी रखिएगा. अक्टूबर तक षष्ठ भाव में

से लेन-देन में पूरी सावधानी रखिएगा. अक्टूबर तक षष्ठ भाव में बुध-केतु का जड़त्व दोष रहेगा, जिससे कमाई तो होगी

पर फिजूलखर्ची आपका नुकसान करवा सकती है. दिसम्बर तक मंगल सप्तम भाव में रूचक योग बनाएंगे,

जिससे मीडिया, इवेंट, मैनेंजमेंट, रासायनिक, सीमेंट,

जिससे मीडिया, इवेंट, मैनेंजमेंट, रासायनिक, सीमेंट, हस्तशिल्प वगैरा क्षेत्र से संबंधित व्यापारियों को विशेष लाभ होगा.