विराट कोहली अन्य आरसीबी प्लेयर्स के साथ हैदराबाद में मोहम्मद सिराज के नए घर पहुंचे

आरसीबी के नए खिलाड़ी केदार जाधव भी मोहम्मद सिराज के घर पहुंचे थे

आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया पर सिराज के नए घर में जाने की कई तस्वीरें शेयर की हैं

इसमें से एक तस्वीर पर आकर सबकी निगाहें बार-बार टिक रही हैं

सिराज के घर की यह खास तस्वीर फैन्स का दिल भी खूब जीत रही है

यह तस्वीर मोहम्मद सिराज और विराट कोहली की गले लगते हुए है

इसे आरसीबी के स्टार पेसर ने फ्रेम करवाकर अपने नए घर की दीवार पर लगाया है

इसमें विराट सोफे पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं

इस तस्वीर को नोटिस करने के बाद फैन्स अपने इमोशंस को रोक नहीं पा रहे है

फैंस इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं