सपना चौधरी को फेम के बाद भी आखिर क्यों नहीं मिल रहा था काम, स्लाइड्स के जरिए जानें

सपना चौधरी ने इस मुद्दे पर हाल ही में खुलकर बात की

सपना ने बताया कि आपका रियल स्ट्रगल मां बनने के बाद शुरू होता है

सपना ने कहा कि जब आप मां बन जाते हो तो लोगों का देखने का नजरिया बदल जाता है

लोग कहने लगते हैं अब तो ये मां बन गई, अब इसके बस की कुछ नहीं है

सपना ने कहा कि जब वो मां बन गई उसके बाद लोगों ने बहाना बनाना शुरू कर दिया

सपना कहती हैं कि जो लोग सामने से गाना भेजते थे, वो कहने लगे देखते हैं कुछ करते हैं

सपना ने कहा कि लोगों ने काम देना तो दूर लेकिन उन्हें बायकॉट करना शुरू कर दिया

सपना के इस मुश्किल दौर में उनके पति ने उन्हें संभाला

सपना के पति ने उन्हें कहा कि दूसरों से काम क्यों मांगना, खुद की कंपनी ओपन कर लो