अरमान मलिक और कृतिका मलिक का बेटा जैद पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती था

जैद को इंफेक्शन और डायरिया हो गया था

जैद की तबीयत की वजह से मलिक फैमिली में पिछले कुछ दिनों से टेँशन का माहौल था

अक्सर कृतिका और पायल को बेटे की कंडीशन देख रोना आता था

लेटेस्ट व्लॉग में पायल ने बताया कि जैद वापस आ गया है

पायल ने कहा कि जैद की तबीयत पूरी तरह से ठीक नहीं है, लेकिन कैनुला हट चुका है

पायल ने आगे बताया कि अब जैद का ट्रीटमेंट घर से ही चलेगा

कैनुला लगने की वजह से जैद के हाथ में सूजन आ गया है

जैद के वापस आ जाने के बाद घर में काफी खुशी का माहौल है

मालूम हो शादी के पांच साल बाद कृतिका ने जैद को जन्म दिया है